Highlights

इंदौर

ईंट व्यावसायी पर हमला, शराब के रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने मारा चाकू

  • 06 Sep 2023

इंदौर। ईंट व्यवसायी को बदमाशों ने रोक लिया और शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे, इनकार करने पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर भाग निकले।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घटना हेमंत पिता रामस्नेही बौरासी निवासी बाणगंगा के साथ सोमवार रात हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी राजेंद्र, आशु, कालू और अजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह ईंटों का व्यवसाय करता है। रात 8.30 बजे आरोपियों ने उसे ग्राम कुमेड़ी में न्यू ईरा स्कूल के आगे रोक लिया और मुझसे बोलने लगे कि तू भ_े का मालिक है। आजकल बहुत ज्यादा पैसा कमा रहा है। हम इस क्षेत्र के दादा-पहलवान हैं। आज हमें शराब पीना है। तु्हें हमें शराब पीने के लिए दो हजार रुपए देना पड़ेंगे। मैंने बोला कि मेरे पास दो हजार रुपए देने के लिए नहीं हैं। इस पर बदमाशों ने अपनी जेब से चाकू निकाला और गालियां दी। मैंने विरोध किया तो चारों में से एक ने चाकू से वार कर दिया। चाकू हाथ में लगा। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।