वर्दी पहनने पर जोर दे रही ट्रैफिक पुलिस, ज्ञापन सौंपा
इंदौर। राजबाड़ा और सघन इलाकों में ई रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक पुलिस का चालानी डंडा चलना शुरू हो गया है। इसके खिलाफ चालकों ने भाजपा नेता के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा नगर संयोजक आईटी सेल प्रभारी लखन देपाले के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो ई-रिक्शा चालकों पर चालानी कार्यवाही कर रही है। इस पर वे राजबाड़ा पहुंचे और ई रिक्सा चालकों से बात की। चालकों ने ने बताया कि हमारे पास संपूर्ण दस्तावेज होने के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस 500 रु. का चालान जबरन वसूला जा रही है। पीडि़तों की कहीं बातों पर तुरंत गौर करते हुए लखन देपाले ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस उन्हें यूनिफार्म पहनने पर जोर दे रही है, जिसका आरटीओ में कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही राजबाड़ा के पास पांच ई रिक्सा का स्टैंड बनाने, किराया निर्धारित करने की मांग की है।
इंदौर
ई-रिक्शा चालकों के चालान अवैध
- 02 Aug 2021