इंदौर। समीपस्थ महू के आर्फिएम चौराहे पर एक ओवर लोडिंग ई-रिक्शा पलटी खा गई। ई-रिक्शा में 2 लोग सवार थे और उसके ऊपर प्लाईवुड का सामान ओवरलोडिंग करके ले जाया जा रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर रिक्शा पलटी खा गई।
रिक्शा के पलटी खाते ही अंदर बैठे एक युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है जिसे सिविल अस्पताल भेजा गया है। युवक का नाम अमन है और यह ई-रिक्शा चला रहे चालक के पास में बैठा हुआ था। रिक्शा पलटी खाते ही पूरा सामान रोड पर फैल गया।
इस दौरान रोड पर जाम की स्थिति भी बनती रही यहां से निकलने वाले राहगीरों ने सामान उठाकर साइड में किया। इसके पहले भी शहर में ओवरलोडिंग रिक्शा पलटने के कारण हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी यातायात विवाद ओवर लोडिंग करने वाले इन चालको पर कार्रवाई नहीं करता।
इंदौर
ई-रिक्शा पलटी, एक घायल
- 02 Aug 2023