Highlights

खेल

उकसाने पर हम पीछे नहीं हटेंगे : विराट

  • 25 Aug 2021

हेडिंग्ले। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार यानी 25 अगस्त से तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम के पास इस सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त है और उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाजी चिंता का सबब बनी हुई है, हालांकि रूट ने वापसी के संकेत दिए हैं। मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेसवार्ता की और कई अहम सवालों के जवाब दिए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चोटिल होने पर विराट ने कहा कि हम अपने प्रतिद्वंदी के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते हैं, हमें यकीन है कि हम दुनिया में किसी भी टीम को हरा सकते हैं। विपक्षियों द्वारा उकसाने की नीति पर विराट ने कहा कि यह टीम पीछे नहीं हटती है पलटकर जवाब देती है। हम साथ खेलते हैं और जीतने के लिए खेलते हैं।
विराट ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिराज एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। मैं उसके प्रदर्शन बेहद खुश हूं। वह डरता नहीं है और पीछे भी नहीं हटता है। 
कप्तान कोहली ने टीम कॉम्बिनेशन पर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए हमारे पास कोई कारण नहीं है। जब तक किसी को कुछ परेशानी नहीं होती है तब तक जीतने वाली टीम में बदलाव का कोई कारण नहीं है। 
अनुभवी और स्टार अश्विन रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने पर विराट ने कहा कि हम यहां की पिचों को देखकर हैरान हैं, लेकिन कुछ भी संभव है, अश्विन 12वें खिलाड़ी हैं और कोई भी खेल सकता है। 
विराट ने लीड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेलने पर कहा कि हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि मैच किस जगह पर है, हमारा ध्यान सिर्फ खेल और अपने प्रदर्शन पर होता है।