Highlights

नवादा

उग्र भीड़ के हमले में एसओ समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

  • 13 Jan 2024

नवादा। नवादा जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों की उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी। जिसमें गोविन्दपुर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों में दो पुलिस के जवान शामिल हैं। जिनमें एक थाली थाने का तथा दूसरा नवादा का जवान बताया जाता है। दोनों के सिर व चेहरे पर पत्थर से चोट लगी बतायी जा रही है। वहीं गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को भी पत्थर से चोट लगी बतायी जा रही है।
घटना के वक्त गोविन्दपुर व थाली थाने की पुलिस रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में बालू घाट के ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच बालू खनन संबंधी विवाद को सुलझाने गयी थी। उस दौरान वहां खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत पड़ गये। परंतु इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।
घटना के बाद वहां कई थानों की पुलिस व स्वॉट के जवान बड़ी संख्या में पहुंच गये और भीड़ को खदेड़कर दिया। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस टीम द्वारा डुमरी गांव में पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा गांव की घेराबंदी कर दी गयी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की अधिकारिक सूचना नहीं है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान