भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ई-कंटेंट के प्राध्यापकों को आज से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 40 विषयों में ई-कंटेंट निर्माण के लिए 3 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. आज से 11 जून तक पहले दूसरे व तीसरे चरण के तहत 1300 से ज्यादा प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद नए शैक्षणिक सत्र से स्टूडेंट्स को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.
400 विषय विशेषज्ञों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रथम चरण में 23 से 28 मई तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस संकाय संवर्धन कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्राचीन भारतीय इतिहास, पर्यावरण विज्ञान, वेद, संस्कृत, कम्प्यूटर विज्ञान, दर्शनशास्त्र, लेखांकन, योग- ध्यान, हिन्दी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना सहित 22 विषयों में ई-कंटेंट को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है. 10 संभागों के नोडल अधिकारियों के माध्यम से चयनित 400 विषय विशेषज्ञों प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें ई- कंटेंट निर्माण से सम्बंधित ई-टेक्ट लेखन, रोचक पीपीटी निर्माण, मूल्यांकन की क्विज, विडियो रिकॉर्डिंग व्याख्यान होंगे. इन विषयों पर विभिन्न सत्रों में प्रदेश और देश के ख्यातनाम विद्वानों के व्याख्यान होंगे. इस प्रशिक्षण में तकनीकी सत्रों का भी आयोजन होगा.
30 मई से 6 जून तक भी होगा प्राध्यापकों का प्रशिक्षण
तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है. दूसरे चरण में 30 मई से 06 जून 2022 तक प्रशिक्षण किया जाएगा. जिसमें समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, गणित, भौतिक शास्त्र आदि विषयों में ई-कंटेंट निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी प्रकार अन्य विषयों के लिए 6 जून से 11 जून 2022 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उम्मीद है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए समय सीमा में तैयार करने का काम पूरा हो जाएगा. जिससे नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही स्टूडेंट्स को अध्ययन सामग्री मिल सकेगी.
भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग का प्रशिक्षण शुरू- 1300 से ज्यादा प्राध्यापकों को दिया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण
- 24 May 2022