देश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
उज्जैन। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने उज्जैन के नागदा में छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 70 से ज्यादा जगहों पर भी छापे मारे हैं। एनआईए ने यह रेड लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बावना से पूछताछ के बाद की है। दोनों के गुर्गों के ठिकानों पर दबिश दी गई है।
उज्जैन के नागदा में दीपक भाटी के घर ठकअ ने सर्च की है। दीपक भाटी नागदा में दुर्गा कॉलोनी में रहता है। ठकअ इससे पहले भी उससे पूछताछ कर चुकी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने दीपक के घर फरारी काटी थी।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार पुलिस रिमांड पर चल रहा है। लॉरेंस के खिलाफ पूरे देश में इतने मामले दर्ज हैं कि किसी न किसी राज्य की पुलिस उसे रिमांड पर लेती रहती है। लॉरेंस के मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस ने एक महीने तक उसे रिमांड पर रखा था। इसके बाद एनआईए ने लॉरेंस को पंजाब से रिमांड पर लेकर दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की थी।
लॉरेंस के आईएसआई से कॉन्टैक्ट, मंगवाए थे हथियार
जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर फायरिंग कराने के मामले में लॉरेंस अभी जयपुर पुलिस की कस्टडी में है। लॉरेंस से सेंट्रल आईबी के सीनियर अफसरों ने भी जयपुर में पांच घंटे पूछताछ की। गैंगस्टर लॉरेंस का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करक से संपर्क होने की बात सामने आई है। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे।
सूत्रों के अनुसार (एनआईए) के पास लॉरेंस के पाकिस्तान में संबंधों को लेकर पहले से जानकारी थी। पहले भी एनआईए ने करीब एक महीने तक दिल्ली में लॉरेंस से उसकी इंटरनेशनल गैंग के सदस्यों की जानकारी ली थी। जांच एजेंसी को पता चला कि लॉरेंस की गैंग हैंडमेड हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती है। उनके पास जो भी हथियार हैं, विदेशी हैं। ये हथियार तस्करी कर लाए जाते हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान भी जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वो भी विदेशी थे।
उज्जैन
उज्जैन में एनआईए की रेड
- 21 Feb 2023