उज्जैन। सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाने के उद्धेश्य से प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना अंतर्गत 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों के साथ परिवहन सेवा का विकास किया जा रहा है। इस योजना के तहत 169 शहरों को उनकी आबादी के आधार पर इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन किया जाएंगा। इसके तहत उज्जैन शहर को 100 इंट्रासिटी बसे मिलेंगी जिनमें 70 मिनी इलेक्ट्रिक बसे जिनकी लंबाई 7 मीटर है और 36 यात्रियों को बैठने की क्षमता हैं,जबकि शेष 30 मिनी इलेक्ट्रिक बसे हैं,जिनकी लंबाई 9 मीटर है और 40 यात्रियों बैठने की क्षमता है। ये इलेक्ट्रिक बसे उज्जैन की परिवहन प्रणाली के लिए वरदान साबित होगी,जिससे सार्वजनिक परिवहन में विकास के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।
उज्जैन
उज्जैन में संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसे
- 07 Sep 2023