Highlights

इंदौर

उज्जैन से आकर इंदौर में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

  • 14 Jan 2022

इंदौर। विजयनगर थाना पुलिस ने उज्जैन से आकर इंदौर में ब्राउन शुगर के टोकन (पुडिय़ा) सप्लाइ करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।आरोपित पूजा नामक युवती के साथ इंदौर आता था। पुलिस आरोपित महिला की तलाश कर रही है।
टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि मालवीय नगर, बड़ी भमोरी में कुछ दिन पहले ब्राउन शुगर का नशा करने वाले लोगों को पकड़ा था। पूछताछ की तो पता चला कि एक व्यक्ति छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचता है। वह उज्जैन के एजेंट द्वारा राजस्थान से लाकर सप्लाई की जाती है।
इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को पता लगाने के लिए कहा।बुधवार को जानकारी मिली की ला ओमनी गार्डन के पीछे आरोपित राहुल पुत्र बने सिंह निवासी नीलगंगा उज्जैन ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के लिए आया है। आरोपित की घेराबंदी के लिए टीम भेजी और उसे पकड़कर थाने लाए।
पूछताछ की तो उसने बताया कि एक महिला के माध्यम से राजस्थान से लाकर डिमांड के मुताबिक सप्लाइ की जाती है।राहुल की तलाशी ली तो उसके पास 100 टोकन मिले हैं।आरोपित को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाता था और उसे कहां सप्लाई करता था।