Highlights

देश / विदेश

उत्तराखंड में बारिश के बाद 100 से ज्यादा सड़कें बंद, फंसे यात्री

  • 19 Jul 2021

देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 107 सड़कें बंद हो गई। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में भी बाधा आ रही है, जिससे सड़कें कम मात्रा में खुल पाई हैं। प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। सड़कों के बंद होने के बाद गाड़ियों की लंंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के एचओडी हरिओम शर्मा ने बताया कि रविवार को राज्य में कुल 107 सड़कें बंद हो गई। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सड़कों को खोलने के लिए कुल 277 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। 

credit- लाइव हिन्दुस्तान