Highlights

ग्वालियर

उत्तर प्रदेश के मंत्री से बदसलूकी करने वालों को जेल भेजा

  • 18 Nov 2024

पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा; हमलावर बोले- नहीं पता था वो मंत्री हैं
ग्वालियर ,(एजेंसी)।  ग्वालियर में शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री (राज्यमंत्री) मनोहर लाल उर्फ मन्नू के पीएसओ व सहायक से मारपीट कर पिस्टल लूट करने वाले चार हमलावरों को सिर्फ चार घंटे में पहचान कर पुलिस ने पकड़ लिया था। हमलावरों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है।
जिस कार के सामने बाइक टकराने पर विवाद हुआ उस कार में खुद मंत्री सवार थे। हमलावर बोले कि उन्हें नहीं पता था कि वह मंत्री की कार है। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पहले इस मामले में 12 आरोपियों के होने की सूचना थी। जिस पर पुलिस अब कैमरे खंगाल रही है कि कहीं कोई अन्य आरोपी तो नहीं छूट गया है।
गलती पर गिड़गिड़ाने लगे
जब शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात पुलिस ने मंत्री के पीएसओ से मारपीट करने वालों की न सिर्फ पहचान की बल्कि उनको 4 घंटे में गिरफ्तार भी किया। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। बंटी यादव मुख्य आरोपी है। जिससे मंत्री के पीएसओ की बहस हुई थी, उसके बाद उसने कॉल करके अपने मामा कप्तान यादव व रिश्तेदार भोला व भूपेन्द्र को बुलाया था। जब इन चारों को पता लगा कि जिससे मारपीट कर यह पिस्टल छीन ले गए हैं, वह उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का पीएसओ था।
जिस समय यह घटना हुई मंत्री वहीं थे। यह सुनते ही चारों आरोपी सर्द रात में पसीना-पसीना हो गए। वह पुलिस अफसरों के सामने गिड़गिड़ाने लगे। पर मामला इतना बड़ा था कि पुलिस ने उनकी गुंडागर्दी पर अच्छे से खातिरदारी की। आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। इसलिए उनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।