Highlights

धार

उत्पाती बंदर, 7 लोगों को काटा

  • 04 Oct 2021

धार। सरदारपुर के हनुमंत्या काग में एक उत्पाती बंदर के उत्पाद से सारा गावं परेशान हैं। रविवार को 7 लोगों को काट लिया। घायलों को सरदारपुर अस्पताल उपचार के लिए लाए। हनुमत्याकांग गांव में रविवार को उक्त उत्पाती बंदर लोगों पर हमला कर घायल कर रहा है, बीते कुछ दिनों से उक्त बंदर का उत्पाद बढ़ता ही जा रहा है और रविवार को रविवार को करीब 7 लोगों को पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। बंदर सुबह से ही गांव में घुस आता है और सामने आने वाले लोगों को काटकर भाग जाता है। बंदर के डर से महिलाएं, बच्चे और पुरुष भयभीत हैं। वहीं लोगों ने मिलकर उक्त उत्पाती बंदर को एक घर में बंद कर दिया था तथा इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम बिना पिंजरे के गांव में पहुंची और जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो वह बंदर नेट फाड़कर हमला कर भाग गया। वहीं इस बंदर के हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वन विभाग से ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि इस उत्पाती बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, जिससे गांव भयमुक्त हो। वहीं रविवार को शाम 5 बजे मोबाइल पर चर्चा में सरदारपुर वन मंडल अधिकारी ने बताया कि वन्यप्राणी है। गांव की ओर चला गया होगा। हमारी सरदारपुर वन विभाग की टीम गई है। हम एक पिंजरा भी लगा रहे हैं और सोमवार को इंदौर से भी एक टीम बंदर को पकड़े के लिए आएगी। बंदर जल्दी पकड़ लिया जाएगा।