Highlights

देश / विदेश

उदयपुर मे 6 दिनों से फंसे हैं 66 लोग

  • 01 Aug 2021

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में छह दिनों से फंसे 66 लोगों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर रविवार को वहां पहुंचा। राज्य के आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मुख्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर आज सुबह लाहौल पहुंचा और वह उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर फंसे 66 लोगों को बचाएगा। इनमें से 37 लोग जाहलमा, 15 शांशा और 14 फूडा में फंसे हैं।