पुणे. महाराष्ट्र में पुणे की एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनी में काम करने वाली 28 साल की महिला पर मंगलवार शाम उसके मेल कलीग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमला शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस के पार्किंग स्थल पर हुआ.
पीड़िता की पहचान शुभदा कोदारे के रूप में हुई, जबकि आरोपी कृष्णा कनोजा था, जो फर्म के अकाउंट सेक्शन में काम करता था. पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया 'प्राथमिक जानकारी के अनुसार, संदिग्ध ने कंपनी की पार्किंग में शाम करीब 6 बजे कोदारे की दाहिनी कोहनी पर किसी धारदार हथियार से हमला किया. मालूम हुआ कि यह हमला पैसे उधार लेने के मुद्दे पर कुछ विवाद के चलते हुआ था.
महिला का बहुत खून बह रहा था और उसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. कनोजा को हिरासत में लिया गया और मृत महिला की बहन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
साभार आज तक
पुणे
उधारी के विवाद में महिला BPO कर्मचारी की कलीग ने ले ली जान
- 08 Jan 2025