Highlights

इंदौर

उधारी चुकाने के लिए की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए गोदाम में चोरी के आरोपी

  • 03 Mar 2022

इंदौर। गत दिनों सराफा थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। मामले में सराफा पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी को पकड़ा। उसने 15 जनवरी को दो अन्य साथियों के साथ मिलकर क्लॉथ माकेर्ट नलिया बाखल स्थित एक कपड़े के  गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि नलिया बाखल इलाके में हुई चोरी के प्रकरण में उन्हें सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में एक संदिग्ध आटो दिखी, जिसमें तीन बदमाश चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। मामले में पुलिस ने ऑटो के जाने वाले समस्त रूट को ट्रैक कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए द्वारकापुरी तक पहुंचे। यहां से आरोपियों का रूट ट्रैक किया गया। इसके बाद सादी वर्दी में पुलिस के जवानों ने  रैकी कर करीब 1 माह  बाद बदमाशों को पकड़ा।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने अपना नाम हिमांशु मुलझानी, सन्नी पासवानी और संजर राठौर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों से  घटना में चोरी किया गया करीब डेढ़ लाख का माल जब्त किया। दोस्त को देने थे रुपएथाना प्रभारी ने बताया हिमांशु और सन्नी  भी कपड़ा व्यापारी है।
हिमांशु की दुकाना क्लाथ माके र्ट में है तो वहीं सन्नी की दुकान विदुर नगर में है। दोनों अच्छे दोस्त भी है। हिमांशु ने व्यापार में घाटा होने पर सन्नी से कुछ रुपए उधार लिए थे। उक्त रुपए की लगातार सन्नी मांग कर रहा था। जिसे पूरी करने के लिए हिमांशु ने उसके पड़सी  के गोदाम की जानकारी दी कि यहां पर क ाफी माल पड़ा है। इसका मालिक भी कभी-कभी आता है। इसके बाद दोनों ने चोरी की योजना बनाई वहीं  सन्नी ने उसके कर्मचारी सजयं राठौर को भी साथ ले कर वारदात को अंजाम दिया।