कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के एक दिन बाद अवैध हथियार चलाने वाले यूनिट का भंडाफोड़ किया गया है। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर अवैध हथियारों का जखीरा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चुनाव के बाद और चुनाव नतीजे के आने से दो दिन पहले हुई पुलिस कार्रवाई से माहौल काफी सहमा हुआ है।
पश्चिम बर्धमान जिले के कुल्टी पुलिस ने शुक्रवार को मिली जानकारी के बाद एक निर्माणाधीन भवन में छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है।
एक साल से चल रहा था अवैध हाथियारों का यूनिट
पुलिस का दावा है कि सांकोरिया में एक निर्माणाधीन घर में पिछले एक साल से हथियारों का कारोबार और स्टोर किया जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए शख्स से पूछताछ के बाद कई अन्य ठिकानों पर भी छापे मार कार्रवाी की है। पुलिस के मुताबिक, कारखाने में तलाशी के बाद उन्हें छह पिस्तौल, 14 बंदूक और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।