तेलीपुरा के मतदाताओं ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप;
मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा- मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह ने बताया कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे।
इसी सीट के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है।
वहीं, विजयपुर के अंधीपुरा गांव में मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।
बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर मतदान किया। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज में मतदान केंद्र 54 पर वोट डाला। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
कांग्रेस ने पूछा- ये गुंडे कौन हैं?
विजयपुर में बूथ कैप्चरिंग और वोट डालने से रोके जाने के लिए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी नेता केके मिश्रा ने X पर लिखा- यदि गुंडों के बल पर चुनाव जीतना है तो चुनाव ही क्यों करवाते हैं? यदि मप्र विकास का मॉडल बन चुका है, रामराज्य है तो ये गुंडे कौन हैं……?
थाने पर प्रदर्शन, रोड पर चक्काजाम
विजयपुर के तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर वोटर्स ने पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया है। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है।
विजयपुर में बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बीच वोटिंग
विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच कहीं -कहीं वोट नहीं डालने देने की शिकायतें भी आ रही हैं। प्रशासन इनके निपटारे में लगा है। ताजा अपडेट दे रहे हैं भास्कर रिपोर्टर आशीष उरमलिया...
भार्गव ने मतदान केंद्र 54 पर किया मतदान
बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज में मतदान केंद्र 54 पर वोट डाला। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में जीत का दावा किया। भार्गव बोले- बुधनी में कहीं कांटे की टक्कर नहीं है। यहां कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। हम भारी मतों से विजयी होंगे।
78 वर्षीय सावित्री तिवारी ने डाला वोट
बुधनी में बूथ क्रमांक 54 पर 78 वर्षीय सावित्री तिवारी ने वोट डाला। उन्होंने कहा- हमने क्षेत्र के विकास के लिए अपना वोट डाला है। मतदान सभी का अधिकार है। इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने डाला वोट
बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर मतदान किया। कहा कि जनता बीजेपी को समझ चुकी है। जीत हमारी ही होगी।
भार्गव बोले- जनता का आशीर्वाद हमारे साथ
बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने वोटिंग के लिए जाने से पहले घर के सामने बने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। दैनिक भास्कर से बात करते हुए भार्गव ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर जनता के बीच गए थे। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।
खाड़ी गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में कुछ लोगों ने रावत समाज के सदस्यों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा- रावत समाज के लोग बूथ पर कब्जा करके बैठे हैं। अवैध हथियार दिखाकर वोट डालने से रोक रहे हैं। हमारी पर्ची भी फाड़ दी।
युवक ने कहा- पैसे लेकर वोट देने से मना किया तो पत्थर मारा
विजयपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट देने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई। गढ़ी गांव के रहने वाले अनिल जाटव ने कहा- मैंने पैसे लेकर वोट देने से इनकार किया तो राम रावत ने मुझे पत्थर से मारा। जो मेरे सिर पर लगा।
पहला वोट डालकर जताई खुशी
बुधनी में हाल ही में 18 साल की हुईं अपूर्वा ने अपना पहला वोट डाला। छिंदगांव मौजी की रहने वाली अपूर्वा बोलीं- मैंने वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया है।
मतदाता बोले- वोट नहीं डालने दे रहे बीजेपी कार्यकर्ता
विजयपुर के अंधीपुरा गांव में मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत टीआई पप्पू सिंह यादव से की है। उनका कहना है कि पुलिस वाले भी कुछ नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने उठाया
विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने बताया कि वोट डालने से पहले ही पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। मामले में कराहल टीआई भारत सिंह ने कहा, 'मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे।'
केंद्रीय मंत्री बने शिवराज ने छोड़ी थी बुधनी सीट
इस सीट से 2023 विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जीते थे। लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। यहां 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 140 संवेदनशील हैं। भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव शाहगंज में जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल बकतरा में मतदान करेंगे। उपचुनाव के लिए 1597 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 45 सेक्टर ऑफिसर और 5 फ्लाइंग स्कवॉड बनाए गए हैं।
बुजुर्ग महिला बोली- सबसे पहले वोट डाला
बुधनी में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। 75 वर्षीय प्रेमबाई सुबह उठकर सबसे पहले वोट डालने बूथ पर पहुंची। उन्होंने कहा- सुबह उठकर मुंह धोने के बाद वे वोट डालने आ गई थीं।
विजयपुर में जहां फायरिंग हुई, वहां विशेष सुरक्षा
सोमवार रात विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के धनाचया, दंगपुरा, पातालगढ़ और झरेर गांव में हुई हिंसा के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां आदिवासियों को धमकाया, मारपीट की गई। फायरिंग भी की गई। इसमें 11 लोग घायल हो गए थे। आज वोटिंग के लिए यहां 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 164 संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। कुल 1440 कर्मचारी और 150 अफसर मतदान के लिए लगाए गए हैं। दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इनमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस की 4 कंपनियां, सीआईएसएफ, एसएएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।
विजयपुर सीट से रावत ने इस्तीफा दिया था
साल 2023 के चुनाव में विजयपुर सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत जीते थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद से विजयपुर विधानसभा सीट खाली हो गई।
भोपाल
उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी...विजयपुर में थाने पर प्रदर्शन, श्योपुर-मुरैना रोड जाम
- 13 Nov 2024