Highlights

हरियाणा

उपद्रवी आमीर की पुलिस संग मुठभेड़; गोली मारकर दबोचा

  • 22 Aug 2023

नूंह। 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा पर हमले के बाद नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों को पुलिस दबोचने में जुटी है। मंगलवार को पुलिस की एक आरोपी आमीर के साथ मुठभेड़ हुई। गोली लगने के बाद पुलिस ने उपद्रवी को दबोच लिया है। उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।
नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में जुटी नूंह क्राइम ब्रान्च को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। अरावली पहाड़ी में छिपे आरोपी आमीर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया गया। ढिडारा तावड़ू निवासी आमीर की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। क्राइम ब्रान्च के इंस्पेक्टर अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने तलाशी अभियान चलाया था।
बताया जा रहा है कि अरावली पाहड़ी रेंज में तावड़ी के पास एक खंडहर की जगह आमीर छिपा हुआ था। तलाशी अभियान के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद तुरंत पोजिशन लेते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बीच आमीर को गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने इसे दबोच लिया। आरोपी को इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान