भारतीय महिला टीम को उबेर कप के क्वार्टर फाइनल में जापान के हाथों हारकर बाहर हो गई। पहले मैच में मालविका को अकाने यामागुची स्रे 21-12 21-17 से मात मिली। उसके बाद तनीषा क्रिस्टो और रितुपर्णा पांडा को युकी फुकुशिमा व मायू मत्सुमोतो से 21-8, 21-10 और अदिति भट्ट को सयाका ताकाहाशी से 21-14, 21-7 से मात मिली। जापान ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब बाकी दो मैच औचारिकतापूर्ण रह गए।
खेल
उबेर कप : जापान से हारकर बाहर हुई महिला टीम

- 15 Oct 2021