Highlights

भोपाल

उमा भारती को याद आया बाबरी विध्वंस, कहा- शराब की दुकानों में महिलाओं ने पत्थरबाजी की तो...

  • 04 Apr 2022

भोपाल. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुद भले ही शराब की दुकान में पत्थरबाजी की हो, लेकिन उन्हें देखकर पत्थर मारने वाली दूसरी महिलाओं को उन्होंने चेताया है. सागर जिले के देवरी में शराब की दुकान पर महिलाओं की पत्थरबाजी ने उमा भारती को 6 दिसंबर 1992 को हुए बाबरी विध्वंस की याद दिला दी. अब इसे लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री को घेरना शुरू कर दिया है.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर बयान जारी किया. जैसे  ही उन्हें सागर के देवरी में महिलाओं की पत्थरबाजी की खबर मिली तो उन्होंने लगातार ट्वीट किए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'अभी थोड़ी देर पहले मुझे देवरी, जिला सागर में एक शराब की दुकान पर महिलाओं के द्वारा पत्थर मारे जाने का समाचार मिला है. देवरी में इस शराब की दुकान पर महिलाएं एवं नागरिक कई वर्षों से दुकान को हटाने हेतु आंदोलन कर रहे हैं. महिलाओं एवं सभी नागरिकों द्वारा आपत्ति करने पर भी वह हटाई नहीं गई.
फायर ब्रांड नेता ने किए ये ट्वीट
इसके बाद बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा ने ट्वीट किए- भोपाल की 8 मार्च 22 की बरखेड़ा पठानी आजाद नगर की घटना में मुझे स्नढ्ढक्र का सामना करना पड़ता जिसके लिए मैं तैयार थी. किंतु शराब की दुकान के मालिक ने मेरे प्रति अत्यधिक सम्मान के कारण स्नढ्ढक्र नहीं करवाई. पत्थर आखिरी विकल्प है किंतु फिर भी वह अपराध है, जैसे 6 दिसंबर की अयोध्या की घटना थी. हम सब पर केस चले थे. हमने इसका सामना किया था. पत्थर मारने के कारण महिलाओं के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज होने पर उन्हें कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ेगा. आप लोग शांतिपूर्ण आंदोलन करिए, आपके लिए मेरी जान हाजिर है.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि उमा भारती ने सनसनीखेज व देश-प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला देने वाली बातें कहीं हैं. उन्होंने अपने 6 दिसम्बर की अयोध्या की घटना को अपराध बताया और यह भी माना कि इस अपराध के कारण उन पर केस चला था। लेकिन भाजपा तो उसे गौरव बताती है.