Highlights

मनोरंजन

उर्फी जावेद को स्टाफ मेंबर ने लगाई लाखों रुपये की चपत

  • 02 Nov 2022

अभिनेत्री उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर खबरों में रहती हैं। एक ओर जहां उर्फी को उनके हटकर अंदाज के लिए खूब वाहवाही मिलती है तो दूसरी ओर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि इस बीच उर्फी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) को उनके ही एक स्टाफ मेंबर ने लाखों रुपये की चपत लगाई है। हालांकि इसके बाद भी उर्फी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं करवाने का फैसला किया है।
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद से जुड़ी एक खबर सामने आई कि उन्हें किसी ने लाखों रुपये की चपत लगाई है, वहीं बाद में पता लगी कि उर्फी के साथ ऐसा उनकी की एक स्टाफ मेंबर ने किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने जब इस बारे में उर्फी से बात की तो उन्होंने कहा, 'ये मेरी ही गलती है, मैंने ही उस पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर लिया था।' वहीं उर्फी ने ये भी कहा कि वो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं करवाएंगी कि क्योंकि एक वक्त पर हम दोनों काफी अच्छे दोस्त थे।

साभार लाइव हिन्दुस्तान