Highlights

मनोरंजन

उर्फी जावेद ने पपराजी से किया हुआ वादा निभाया

  • 12 Sep 2023

उर्फी जावेद जैसा अतरंगी फैशन हर कोई नहीं कर सकता। तभी तो वह अपने अलग स्टाइल की वजह से मशहूर भी हैं। कोई उन्हें ट्रोल करे या भद्दे कमेंट्स करे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पपराजी के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। जब भी वह तस्वीरें क्लिक कराती हैं वह उनके साथ खूब बातें भी करती दिखती हैं। बीते रविवार को उर्फी मुंबई के बांद्रा पहुंची थीं तो उन्होंने पपराजी से वादा किया था कि वह उनके लिए कल (सोमवार) पिज्जा लेकर आएंगी। अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है।
उर्फी जावेद को अक्सर अंधेरी में स्पॉट किया जाता है। वह वहां मौजूद पपराजी के लिए कभी पिज्जा तो कभी वड़ा पाव लाती रहती हैं। उन्होंने कहा भी था कि अंधेरी में पपराजी को पार्टी मिल जाती है लेकिन बांद्रा वाले  रह जाते हैं। पिज्जा लेकर पहुंची उर्फी एकदम अलग लुक में दिखीं। उन्होंने ब्लैक कटआउट ड्रेस पहना। इन दिनों उर्फी ने बालों को गोल्डन कलर करा रखा है। बालों का उन्होंने बन बनाया था और सिल्वर कलर के हाई हील्स पहन रखे थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान