Highlights

ग्वालियर

ऊर्जामंत्री ने सड़क बनने तक त्यागे जूते-चप्पल, इंजीनियर बोला- 3 महीने करना होगा इंतजार

  • 22 Oct 2022

ग्वालियर।  अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कें नहीं बनने से नाराज मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जूते-चप्पल त्याग दिए हैं। सड़कें नहीं बनने पर उन्होंने जनता से माफी भी मांगी। एक रहवासी समस्या सुनाने आया तो मंत्री उसके पैरों में झुक गए।
ग्वालियर में सड़कें नहीं बनने से नाराज सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को जूते-चप्पल पहनने छोड़ दिए। उन्होंने सड़कें न बनवा पाने पर शहर की जनता से माफी भी मांगी है। तोमर ने कहा- जब तक लक्ष्मण तलैया, गेंडेवाली सड़क और जेएएच की रोड चलने लायक नहीं बन जाएंगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।
जिन सड़कों को बनवाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जूते-चप्पल त्यागे हैं, उन सड़कों के बारे में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर सुबोध खरे का कहना है कि उन्हें बनने में कम से कम तीन महीने लगेंगे। खरे ने बताया, गेंडेवाली सड़क पर अमृत योजना का काम पूरा करके दे दिया जाए तो हमें दो महीने सड़क बनाने में लगेंगे। एक महीना अमृत योजना के कार्य का मान लिया जाए तो तीन महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे तो तीन महीने तक ऊर्जा मंत्री को बिना जूते चप्पल के रहना पड़ेगा।
अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे तोमर
ऊर्जा मंत्री तोमर ने सबसे पहले लक्ष्मण तलैया से शब्द प्रताप आश्रम तक पैदल चलकर रोड का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि सड़क न बनने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से तोमर गेंडेवाली सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भी सड़कें खुदी पड़ी थीं। क्षेत्रीय पार्षद ने ऊर्जा मंत्री तोमर को बताया कि विभिन्न गलियों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन को डालने के लिए गलियों को खोदा गया था। मरम्मत कार्य न होने से लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। यह सुनकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने जूते उतार दिए और नंगे पैर ही निरीक्षण किया। मंत्री ने जेएएच हॉस्पिटल चौराहे से हुजरात पुल तक पैदल निरीक्षण किया।
इन सड़कों को लेकर पहले भी हुई है राजनीति
इससे पहले सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल ने पिंटो पार्क गोला का मंदिर की जर्जर सड़क पर महापौर को 15 दिन का अल्टीमेटम देकर धरना देने की बात कही थी। इसके बाद महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने गोयल से कहा था सालों से उनकी सरकार है। उन्होंने सड़कें क्यों नहीं बनवाईं। अब इन्हीं सड़कों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दर्द छलका है। उन्होंने 3 सड़कों को लेकर नाराजगी जताई।