Highlights

उज्जैन

ऋण पुस्तिका के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया

  • 11 Jan 2022

उज्जैन। ईओडब्ल्यू की टीम ने सोमवार को किसान की ऋण पुस्तिका के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महिदपुर सिटी में एक पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि एक ओर ओलावृष्टि और मौसम की बार का दंश झेल रहे किसानो को नुकसान के सर्वे के लिए अधिकारियो के समक्ष गुहार लगानी पड़ रही है वही कुछ अधिकारी किसानो को परेशान कर जेब भरने में लगे है। सोमवार को ऐसे ही एक मामले में महिदपुर सिटी के पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि किसान जयराम पिता नाथूलाल राठौर से ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी महेंद्र दरगोड़े ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत किसान जयराज ने ईओडब्ल्यू एसपी से की। किसान की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप प्लान किया और रंग लगे 4 हजार रुपए जयराज को पटवारी महेंद्र दरगोड़े को देने के लिए उसके निजी आफिस में भेजा। रिश्वत की राशि जेब में रखते ही इओडब्ल्यू ने पटवारी को धरदबोचा। इस दौरान निरीक्षक अजय सनकत, उप निरीक्षक पी.के. व्यास, अशोक राव भी उपस्थित थे।