Highlights

मनोरंजन

ऋतिक रोशन से माफी मांगने से किया मना तो जावेद अख्तर ने दी धमकी- कंगना

  • 07 Jul 2022

एक्ट्रेस कंगना रनौत और बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच 36 का आंकड़ा है। दोनों के बीच पिछले काफी समय से चल रही लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। साल 2020 में जावेद ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था, जिसके लिए हाल ही में एक्ट्रेस कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट में एक्ट्रेस ने गीतकार पर फिर एक बड़ा आरोप लगाया, जिसके बाद एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गई हैं।
कंगना रनौत ने कोर्ट में पेश होने से पहले गुजारिश की थी इस मामले में वो जब भी बयान दर्ज कराए तो उस दौरान मीडिया वहां मौजूद नहीं रहना चाहिए। अपनी बहन और केस की गवाह रंगोली चंदेल के साथ पहुंची कंगना ने अपने बयान में कहा कि जावेद अख्तर नाराज थे। ऋतिक रोशन से माफी मांगने से इनकार करने के बाद उन्होंने ने मेरा अपमान किया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि जावेद ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा कि जावेद अख्तर ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि हमें ये बात फैलाने में समय नहीं लगेगा कि तुम्हारा अफेयर ऋतिक के साथ नहीं बल्कि धोखेबाजों के साथ था। जब जनता को पता चलेगा, तब तुम्हारा चेहरा काला हो जाएगा। जनता में इतनी बदनामी होगी कि तुम्हारे पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा। हमारे पास सबूत हैं, उनके पास सभी मंत्रालय हैं, माफी मांग लो और खुद को बचाओ। अच्छे परिवार की लड़की शर्म में डूब जाएगी। अपनी इज्जत बचाने में जरा सी भी शर्म हो तो जिद मत करना।