नई दिल्ली
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक अहम सलाह दी है। शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पंत को अपना 'पसंदीदा' टी20 फॉर्मेट खेलते हुए खास सावधानी बरतनी चाहिए। शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'अब वक्त आ गया है, उन्हें सावधानी से खेलना चाहिए। टी20 उनका पसंदीदा फॉर्मेट है और वह इसमें प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास क्वॉलिटी के शॉट हैं। वह एक प्रभावी खिलाड़ी और मैच-विजेता हैं लेकिन दुर्भाग्य से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे।'
शर्मा ने यह बात साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल में पंत के खराब खेल के बाद कही। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह शॉर्ट फाइन लेग पर कैच हो गए। मैच से पहले भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा था कि खिलाड़ियों को निडर और लापरवाह क्रिकेट के अंतर को समझना होगा।
खेल
ऋषभ पंत को सलाह, टी20 फॉर्मेट खेलते हुए खास सावधानी बरतें

- 21 Sep 2019