टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक इंडियन आइडल का 13वां सीजन ऋषि सिंह ने जीत लिया है। देबोस्मिता रॉय इस सीजन में फर्स्ट रनर अप बनी हैं। शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट ऋषि सिंह सबके चहेते बन गए थे और पिछले कुछ हफ्तों में यह साफ हो गया था कि ऋषि में INDIAN DOL 13 की ट्रॉफी उठाने का माद्दा है।
अयोध्या ऋषि सिंह ने कोलकाता की देबोस्मिता रॉय को हराकर यह ट्रॉफी और 25 लाख रुपये प्राइज मनी अपने नाम कर ली है। सोनी लिव ने यह खबर रविवार रात को फैंस के साथ साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा- सब पर चलाकर अपना जादू, रॉकिंग ऋषि सिंह जीता सिर्फ हमारा दिल ही नहीं बल्कि इंडियन आइडल की ट्रॉफी भी। इंडियन आइडल 13 का एक काफी डिजर्विंग कंटेस्टेंट। शुभकामनाएं।
खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 6 में Bidipta Chakraborty, Sonakshi Kar और कोलकाता की Debosmita Roy शामिल थीं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के Chirag Kotwal और Shivam Singh का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। सीजन 13 के विनर ऋषि को शो के विनर की ट्रॉफी और प्राइज मनी के अलावा मारुति सुजुकी की तरफ से एक ब्रेजा कार भी गिफ्ट की गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल-13 के विनर, जीती 25 लाख प्राइज मनी और एक कार
- 03 Apr 2023