लखीसराय. बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. बेखौफ बदमाशों द्वारा कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगने की सूचना है. इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के मुताबिक मामला एक तरफा प्यार का है. उन्होंने बताया कि आशीष चौधरी नाम का युवक अपने ही घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहा था. इसी से नाराज होकर युवक ने लड़की के परिवार वालों पर गोलीबारी की.
साभार आज तक
लखीसराय
एकतरफा प्यार में बदमाशों ने एक परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत
- 20 Nov 2023