इंदौर। इंदौर के रसोमा चौराहे पर मॉडल युवती के डांस करने का वीडियो दो दिन पहले जमकर वाइरल हुवा था,अब वही एक ओर वीडियो सामने आया है,उसी रसोमा चौराहे पर युवक स्टंट करता नजर आ रहा है,
जो शोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है,मध्यप्रदेश कक अर्थिक राजधानी इंदौर के चौराहे युवाओ के कर्तब दिखाने का खास स्थान बन गया है हालांकि मॉडल युवती पर गृहमंत्री के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया है अब देखना ये होगा कि इस युवक पर भी पुलिस मामला दर्ज करती है या नही?
इंदौर
एक और स्टंट वीडियो..कठोर कार्यवाही नही होगी तो उच्छ्रंखलता बढ़ेगी ही !
- 17 Sep 2021