इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस को मंगलवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने पीथमपुर बायपास पर घेराबंदी कर बाइक चालक और उसके साथी को पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ और तलाशी लेने पर पाया की आरोपी जफर गाड़ी चला रहा था और उसका भाई जिब्रान स्कुल बैग लेकर पीछे बैठा था। उसके बैग से करीब 5 किलोग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मादक पदार्थ जब्त किया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चरस मानपुर से टीपु पिता अब्दुल सलीम खान (33) साल से लेकर आए। इसके बाद मानपुर से टीपु खान को पकड़ा गया, जिसने बताया कि देवास निवासी इमरान खान ने उक्त मादक पदार्थ दिया था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपी इमरान खान निवासी देवास की तलाश में टीम रवाना की गई है।
मामले में पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय करने वाली टीम को 10,000 हजार रुपए नगद इनाम देने और सीएसपी अमित कुमार मिश्रा को भी प्रशंसा पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर सन्तोष दुधी, उनि ओम प्रकाश बडोनिया, सउनि केके परिहार, प्रआर सुरज तिवारी, महेश यादव, मनीष चौहान, विजय, विशाल भटकारे, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह भदोरिया, प्रमोद, राहुल हिरवे, प्र.आर सर्वेश सोलंकी, प्रशान्त चौहान का सराहनीय योगदान रहा।
इंदौर
एक करोड़ की चरस के साथ तीन गिरफ्तार
- 04 Apr 2024