Highlights

खेल

एक गेंदबाज सिर्फ चार ओवर की गेंदबाजी करने के बाद थक जाता : कपिल देव

  • 01 Jul 2021

नई दिल्ली. आर्ईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन पर चर्चा जारी है। जिसके चलते यह बात उभरकर सामने आ रही है कि हार की वजह भारत में तेज गेंदबाजी आॅलराउंडर्स की कमी है। पहले भी कई पूर्व क्रिकेटर कह चुके हैं कि भारत ने अंतिम एकादश में रवींद्र जडेजा को शामिल करके अपनी चाल में चूक कर दी। जबकि शार्दुल ठाकुर बेहतर विकल्प हो सकते थे। जब हार्दिक पांड्या टीम में नहीं थे तो ऐसे में शार्दुल को होना लाजिमी था क्योंकि वही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन उनकी बदकिस्मती थी कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली।  
इस मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है, हम साल के 10 महीने क्रिकेट खेलते हैं, तो आपके चोटिल होने के ज्यादा चांस हैं। क्रिकेट में आज बुनियादी जरूरत है कि बल्लेबाज बल्लेबाजी करना चाहते हैं और गेंदबाज भी बैटिंग करना चाहते हैं। लेकिन हमारे समय में हमें सब कुछ करना था। इसलिए क्रिकेट आज बदल गया है। कभी-कभी मुझे यह देखकर काफी दुख होता है कि एक गेंदबाज सिर्फ चार ओवर की गेंदबाजी करने के बाद थक जाता है, और मैंन सुना है कि उन्हें तीन या चार ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं है।