बुरहानपुर। हाल ही में एक जिला एक उत्पाद में ओडीओपी पुरस्कार से बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को दिल्ली में सम्मानित किया गया। मंगलवार को नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कलेक्टर भव्या मित्तल का शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयास और जिले की पहचान एक जिला एक उत्पाद के तहत मुख्य फसल केले का उत्पादन बढ़ाने, व्यापार बढ़ाने, प्रसंस्करण क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए जिले को प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में स्पेशल मेंशन अवार्ड 2023 से नवाजा गया है।
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कलेक्टर भव्या मित्तल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।
महापौर माधुरी पटेल ने कहा- बुरहानपुर के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि हमारे जिले में केले का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। केले से चिप्स, केला पाउडर, राखियांं, साज सज्जा की वस्तुएं, घरेलू सामान, चटाई, पर्स, टोकरियां, पायदान सहित अन्य उत्पाद हो रहे हैं।
रेलवे स्टेशन बुरहानपुर से प्रतिदिन लगभग 20 से 30 मीट्रिक टन केले दुबई, तुर्की, बहरीन और अन्य देशों में निर्यात किया जाता है। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में भी जिले से केले की आपूर्ति की जाती है। जिले में केले के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 25 रायपेनिंग चेंबर्स, विभिन्न बनाना चिप्स यूनिट्स स्थापित की गई हैं।
बुरहानपुर
एक जिला एक उत्पाद:देश में पहले स्थान पर आने पर महापौर ने किया कलेक्टर का सम्मान
- 10 Jan 2024