Highlights

मनोरंजन

एक्ट्रेस आरती सिंह ने समंदर किनारे चारपाई पर दिए पोज

  • 25 Apr 2024

एक्ट्रेस आरती सिंह की शहनाई बजने वाली है. बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग ये 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी. शादी से पहले की सारी रस्में हो चुकी हैं. हल्दी, मेहंदी, संगीत नाइट तक खूब धूमधाम से सेलिब्रेट की गई है. सोशल मीडिया पर आरती खुद लगातार रस्मों का अपडेट्स अपने फैन्स को दे रही हैं. हाल ही में आरती ने खुद की मेहंदी फोटोज शेयर की हैं. 
आरती और दीपक की वेडिंग काफी धूमधाम से होने वाली है. आरती ने जो मेहंदी फोटोशूट कराया है, वो समंदर के किनारे कराया है. एक चारपाई है, जिसके चारो कोनों को फूलों से सजाया गया है. इस सजावट के लिए पर्पल फ्लावर्स का इस्तेमाल किया गया है.  आरती ने भी अपनी मेहंदी सेरेमनी में पर्पल आउटफिट पहना था. गोल्डन वर्क वाला शरारा कैरी किया था. आरती चारपाई पर बैठकर और खड़े होकर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. हाथों पर दीपक के नाम की मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है, जिसे वो बखूबी फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. इसी के साथ अगर इनकी जूलरी को लेकर बात करें तो गोल्डन आउटफिट के साथ मैचिंग जूलरी कैरी की. चोकर नेकपीस, मांग टीका और पाशा भी लगाया हुआ था. बालों को कर्ल करके खुला रखा था. पैरों में घूंघरू वाली खूबसूरत सी पायल पहनी थीं. समंदर किनारे पोज देने के बाद आरती मेहंदी के मंडप में हाथों पर रची मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं. 
साभार आज तक