Highlights

मनोरंजन

एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन

  • 13 Apr 2023

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन हो गया है. उत्तरा 79 साल की थीं और पिछले एक साल से बीमारी से जूझ रही थीं. अपनी बीमारी से लड़ाई के बाद उन्होंने पुणे के एक अस्पताल में मंगलवार, 11 अप्रैल को आखिरी सांस ली. बुधवार, 12 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया था. ये जानकारी एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्र ने दी है.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उत्तरा बावकर ने अभिनय की बारीकियों को सीखा था. थिएटर के कई बढ़िया नाटकों में उन्होंने काम किया था. इसमें 'मुख्यमंत्री', 'मीना गुर्जरी', शेक्सपियर का लिखा 'ओथेलो' और गिरीश कर्नाड का लिखा 'तुगलक' शामिल है. इन सभी नाटकों में अपने अभिनय से उत्तरा ने एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवाया था. थिएटर में अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी मिला.
फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान डायरेक्टर गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' ने दिलाई. इसके बाद आई डायरेक्टर मृणाल सेन की फिल्म 'एक दिन अचानक' जिसमें उत्तरा बावकर को एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ देखा गया. इसमें उनकी परफॉरमेंस की खूब सराहना हुई थी. फिल्म में अपने काम के लिए उत्तरा ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था.
साभार आज तक