Highlights

इंदौर

एक्टिवा की डिक्की से उड़ाए हजारों रूपए, दुकान के कर्मचारी को बातों में उलझाकर की वारदात

  • 08 Nov 2024

इंदौर। कॉस्मेटिक दुकान के कर्मचारी के साथ ठगी हो गई। आरोपियों ने कर्मचारी को रास्ते में रोककर बातों में लगाने के बाद स्कूटर की डिक्की से रूपए निकाले और फरार हो गए। पुलिस ने त्योहार के बाद फुटेज खंगाले। जिसमें दो आरोपी दिखाई दिये है, जिनकी तलाश की जा रही है।
 जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि  26 अक्टूबर को ऋतिक तायडे निवासी मेघदूत नगर के साथ हुई वारदात के मामले में  केस दर्ज किया गया है। ऋतिक ने पुलिस को बताया कि वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है। 26 अक्टूबर की रात में रानी पुरा से रूपए का कलेक्शन कर करीब 65 हजार रूपए स्कूटर की डिक्की में रखकर खाती वाला टैंक में मालिक कार्तिक भुटानी के यहां देने जा रहा था। तभी जूनी इंदौर ब्रिज पर दो आरोपियों ने उसे रोका, जिसमें से एक युवक बात करते हुए गाड़ी से दूर ले गया। वही दूसरे ने इसी बीच डिक्की में रखे रूपए निकाले। जब मालिक के घर पहुंचा तो डिक्की में रूपए नही मिले। तब उन्हें वारदात की जानकारी दी। इसके बाद वे थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खगाले तो पता चला कि  दोनों लडक़े ऋतिक का रानीपुरा से पीछा करते हुए नजर आए है। फुटेज के आधार पर पुलिस अब वारदात करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।