इंदौर। देवास नाका पर एक सडक़ हादसे में एक्टिवा सवार की मौत हो गई। वह अपनी साइट से घर आ रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिये एमवाय अस्पताल भेजा है। इधर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। इसी प्रकार सडक़ हादसे में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि घटना एस्सार पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम की है। आनंद (50) राम पिता मोतीलाल पांचाल निवासी कालिंदी गोल्ड अपनी एक्टिवा वाहन से घर की तरफ आ रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आंनद को गंभीर चोटें आईं। इसके चलते उनकी मौत हो गई। रात करीब 9 बजे बेटे विपिन ने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया। जिस पर पुलिसकर्मियों ने फोन उठाने के बाद आनंद के एक्सीडेंट होने की बात कही। बाद में परिजन एमवाय पहुंचे। परिवार के मुताबिक आंनद फर्नीचर का काम करते हैं। अलग-अलग जगह पर उनका फर्नीचर बनाने का काम चल रहा है। आनंद के परिवार में उनके चार बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक पंप के आसपास फुटेज निकालकर टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त किया जाएगा।
इसी प्रकार एक अन्य घटना 7 दिसम्बर की रात में मानपुर घाट के पास हुई यहाँ केटर्स का काम करने वाले युवक हादसे का शिकार हो गए इस हादसे में सतीश पुत्र अजब सिंह निवासी डेहरी देवास की मौत हो गयी। जबकि गाड़ी के ड्राइवर सहित 14 लोग घायल हुए है। सभी इंदौर ओर देवास के रहने वाले है बताया जाता है कि सभी शादी में शनि शिगणापुर ऑर्डर पर गए रास्ते मे इनके वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमे घायल सतीश की मौत हुई है।
इंदौर
एक्टिवा सवार की ट्रक ने ली जान, सडक़ हादसे में घायल ने भी दम तोड़ा
- 12 Dec 2023