Highlights

इंदौर

एक्टिवा से चार लाख रुपए चुराने वाला पकड़ाया

  • 04 Sep 2023

इंदौर। विजय नगर इलाके में व्यापारी की एक्टिवा गाड़ी से 4 लाख रुपए चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 22 अगस्त को महालक्ष्मी नगर में रहने वाले व्यापारी संजय की मंगलसिटी माल के सामने पार्किंग में खड़ी एक्टिवा से चार लाख रुपए की चोरी हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खजराना में रहने वाले राज रघुवंशी को पकड़ा है। इसने एक्टिवा की डिक्की से चोरी की वारदात कबूली है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही है। मंगलसिटी माल के सामने से एक्टिवा की डिक्की से चार लाख उड़ाने की वारदात के अलावा हाल ही में लसूडिय़ा इलाके में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिसौदिया की कार का कांच फोडक़र एक लाख नकदी और रिवाल्वर चोरी की वारदात भी हुई है। पुलिस को शक है कि इस वारदात में भी राज का हाथ हो सकता है। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है।