Highlights

इंदौर

एक दर्जन अपराध से लदे बदमाश का जमानत आवेदन निरस्त

  • 20 Mar 2024

इंदौर। दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में जेल से जमानत पर रिहा हुआ बदमाश दोबारा अपराध करने लगा। इस पर पुलिस ने उसका जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। विजयनगर पुलिस के अनुसार, बदमाश वैभव उर्फ रजत सिंह बुंदेला निवासी चित्रा नगर को पिछले दिनों कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई के बाद आरोपी को 21 अगस्त 2023 को जमानत का लाभ दिया था। वहीं जमानत आदेश में  शर्त रखी थी कि वह कोई भी आपराधिक कृत्य नहीं करेगा, परंतु आरोपी ने जमानत की शर्तो का उल्लंघन कर 19 सितंबर को थाना क्षेत्र में ध्रुव जादौन नामक युवक से मारपीट की थी। इस पर विजयनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307, 323, 294, 506, 34 में केस दर्ज किया था। आरोपी पर मारपीट, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने, अपहरण, दुष्कर्म तथा हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के एक दर्जन से अधिक केस पंजीबद्ध हैं। उसके द्वारा जमानत अवधि में पुन: अपराध करने तथा आरोपी की अपराधिक प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कोर्ट में जमानत निरस्ती का प्रतिवेदन  प्रस्तुत किया था। प्रतिवेदन पर विचार के बाद कोर्ट ने  वैभव की जमानत निरस्त कर उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।