Highlights

इंदौर

एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण की शुरूवात

  • 08 Jul 2024

इंदौर। शहर में 51 लाख पौधे लगाने की शुरूवात होने के साथ ही। शहर में हर जगह हरियाली को बड़ावा देने के उदेश्य से समाज के हर वर्ग के लोग सोशल ग्रुप, स्कूल, कॉलेज, सोसाइटी, सभी मिल कर इस मुहिम का हिसा बन चुके हैं। जिस तरह सभी ने मिल कर इंदौर को सफाई में नंबर 1 बनाया था उसी तरह इंदौर को ग्रीन इंदौर भी बनाएंगे की सोच के साथ सभी और पौधारोपण की शुरूवात हो चुकी है। इसी मुहिम के साथ पंजाबी समाज भी कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश छतीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष समाज सेवी हरपाल सिंघ भाटिया (मोनू भाटिय़ा) व फतेह पैनल के सदस्यो द्वारा आज एरोड्रम थाने के सामने बीएसएफ गुरुद्वारा परिसर की हरियाली व गुरु घर की सुंदरता बढ़ाने के उदेश्य के साथ एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण की शुरूवात की इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , मंजीत सिंह टुटेजा व समाजजन शामिल हुए और अधिक से अधिक पौधारोपण की करने का संकल्प लिया साथ ही पौधा लगाने व उसकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया।