Highlights

इंदौर

एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट

  • 26 Jun 2023

इंदौर। महू के ग्राम मलेंडी में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट नजर आया। गाड़ी की लाइट चमकते ही तेंदुआ छलांग लगाकर खेत की ओर भागते हुए दिखा। शनिवार देर रात ग्राम मलेंडी से बढिय़ा गांव की ओर एक कार चालक जा रहा था। तभी उसकी नजर खेत के पास में एक गड्ढे में पड़ी तो देखा गड्ढे में तेंदुआ बैठा हुआ था। गाड़ी पलटा कर जैसे ही तेंदुए के ऊपर लाइट चमकाई तो तेंदुआ छलांग लगाते हुए खेत की ओर भाग निकला इस दौरान कार चालक ने तेंदुए का फोटो भी ले लिया। मामले की जानकारी लगते ही रविवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पग मार्ग के निशान चेक किया तो तेंदुआ होना ही पाया गया।रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि एलाउंसमेंट कर ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा है।