Highlights

इंदौर

एक रात में दो हत्याएं, दामाद ने ससुर को तो युवक को अज्ञात ने मार डाला

  • 10 Dec 2021

इंदौर। शहर में कल रात दो हत्या के मामले सामने आए। एक में दामाद ने ससुर को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया तो दूसरे मामले में युवक को अज्ञात बदमाश ने सिर कुचलकर मार डाला।
गुरुवार की रात पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी किसी ने बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि मृतक का नाम आकाश पिता राजू निवासी कबूतर खाना है।  उसकी मां सुनीता की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है । आकाश के भाई जीतू ने बताया कि रात को आकाश घर से चिप्स खरीदने की बात कहकर निकला था।  काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे ढूंढने निकले।  उसी दौरान घर के पास ही रहने वाले रंजीत नामक युवक ने उन्हें बताया कि आकाश दो नंबर स्कूल के सामने वाली गली में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है । तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर की जिसके बाद आकाश को एम वाय अस्पताल ले जाया गया ,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । आकाश के सिर में पत्थर से मारने का घाव मिला है।  समझा जा रहा है कि तात्कालिक विवाद में उस पर हमला हुआ और उसकी जान गई है । मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे आरोपी का कोई सुराग मिल सके।
विवाद में घोंप दिया चाकू
दूसरी घटना में बार-बार बुलाने के बाद भी जब पत्नी घर नहीं आई तो युवक उसे लेने ससुराल पहुंच गया। वहां विवाद हुआ और युवक ने 60 वर्षीय ससुर की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। खुड़ैल पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार रात तिल और बुजुर्ग गांव के बाहर खेत में हुई। टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार, 60 वर्षीय नाहर सिंह के 8 बच्चे हैं। सभी की शादी हो चुकी है। उनकी एक बेटी की शादी खंडवा रोड स्थित गजिंदा गांव में रहने वाले मुकेश से हुई थी। दो महीने से बेटी पिता के घर ही थी। वह अपने पति के साथ नहीं जा रही थी। गुरुवार को पति उसे लेने पहुंचा, तभी विवाद हो गया। दामाद मुकेश ने ससुर को चाकू मार दिया। चाकू लगने से नाहर की मौत हो गई। आरोपी फरार है।