Highlights

इंदौर

एक लाख का घोड़ी का जुआ पकड़ा,14 गिरफ्तार

  • 11 Sep 2024

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप दबिश देकर घोड़ी दाना के माध्यम से जुआ खेलते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख रुपए से ज्यादा नकदी बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी ,क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल ही थी कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन के सामने गली में झुंड बनाकर घोडी दाना का जुआ संचालित करते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए यहां छापा मारा। जुआ खेल रहे दीपक पिता गोपाल ठाकुर, कुलकर्णी भट्टा, रईस पिता इब्राहिम चौहान,मल्हार पलटन,ग्यारसीलाल उर्फ गुडी अंकल, डमरू उस्ताद चौराहा,मुज्जफर पिता सुभान खान,माणिक बाग,शशिकांत पिता वृंदावन दुबे,परदेशीपुरा,सुरेश पिता कैलाश तेली ,मल्हारगंज, राधेश्याम उर्फ बोना बास,गोमा की फेल,राजकुमार पिता किशोरीलाल गेहलोद ,फोनिक्स सिटी,अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल सत्तार,इकबाल कालोनी, संदीप पिता भगवान सिंह कौशल,मल्हारगंज पुलिस लाइन,प्रदीप पिता विजय सिंह जागरिया,शीलनाथ कैंप, कन्हैया पिता पीरलाल ,एमटीएच, दिनेश पिता नारायण प्रसाद दुबे,परदेशीपुरा और नितेश पिता मुकेश जायसवाल,आदर्श बिजासन नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घोड़ी के दाने और एक लाख तीन हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ सेंट्रल कोतवाली पुलिस जुआ एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।