इंदौर। आबकारी की टीम लगातर शराब के अवैध धंधे में लिप्त आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में महू क्षेत्र में एक आरोपी के घर टीम ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में बीयर और देशी शराब की पेटी बरामद की है। जब्त माल की कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है।
शहर के साथ आसपास सटे ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इन धंधों में लिप्त आरोपियों के यंहा लगातार आबकारी की टीम दबिश देकर अवैध शराब जब्त कर रही है। पिछले कई दिनों से लगातार टीम कार्रवाई कर अब तक दस लाख रूपए से अधिक की शराब जब्त कर चुकी है। इसी कड़ी में महू क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कंट्रोलर राजीव मुदगल ने बताया कि टीम ने वृत्त महू,मालवा मिल अ,मालवा मिल ब व आंतरिक क्षेत्र 2 द्वारा महू गांव में दबिश दी गई। इस दौरान टीम ने आरोपी आनंद उर्फ चीकू पिता सुनील लोट(29) निवासी महू गांव के पास से 29 केन बीयर,50 ुपाव देशी मसाला, 18 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की है। जब्त मदिरा की कुल मात्रा करीब 26.74 ब लीटर है। वहीं करीब एक लाख रूपए का माल इस कार्रवाई में जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया गया है।
इंदौर
एक लाख की बीयर और शराब जब्त
- 10 Apr 2023