Highlights

इंदौर

एक लाख की मांग, गर्भवती पत्नी को घर से निकाला

  • 23 Jun 2021

इंदौर। कुलकर्णी का भट्टा इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय पायल पत्नी अजय सिरमथरिया ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने व मारपीट की शिकायत की। पीडि़ता की शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति अजय, सास ससुर राजू, सास भगवतीबाई, जेठ सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पायल ने महिला थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 2015 में उसकी शादी शांति नगर उज्जैन में हुई थी। क्षमता के अनुसार पिता ने दहेज व गाड़ी भी दी थी। शादी के कुछ दिन जेठ एक लाख रुपये दहेज में लाने को लेकर ताना मारने लगे। इसके बाद सभी ने मिलकर मारपीट की। 28 जून 2020 को पति ने पत्नी को मायके भेज दिया। इस दौरान वह चार माह की गर्भवती थी, कहा कि एक लाख रुपये नहीं लाई तो लौटकर मत आना। बेटा होने के बाद जब वापस ससुराल आने का कहा तो ससुराल वालों ने कहा कि लौटकर आई तो महिला और बच्चे को जान से खत्म कर देंगे। केस दर्ज करने के बाद मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उज्जैन जाएगी।