इंदौर। शहर के थानों में रोजाना दहेज प्रताडऩा के केस दर्ज हो रहे हैं। महिला थाने में सोमवार को दो अलग-अलग प्रकरणों में कार, नकदी और जमीन नहीं देने पर महिलाओं को घर से बेदखल कर दिया। एक मामले में पति ने एक लाख रुपए लाने के बाद कहा- इसके बदले जमीन नाम कर देते। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा को फरियादी शिखा निवासी अभिनंदन नगर ने बताया कि उसकी शादी 13 जून 2091 को बुरहानपुर निवासी सुयश पिता संतोष द्विवेदी से हुई थी। शादी में पिता ने एक लाख रुपए नकद सुयश को दिए थे। इसके बाद भी पति और ससुराल पक्ष के जयप्रकाश, सीमा, प्रतिभा, सुयोग ने मुझे प्रताडऩा दी। पति का कहना है कि एक लाख नहीं चाहिए, बदले में 25 लाख की जमीन मेरे नाम की जाए। जब मैंने दहेज लाने से इनकार कर दिया तो ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार, फरियादी सोनल ने बताया कि उसकी शादी छोटा बांगड़दा निवासी महेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति, ससुराल पक्ष के रमनलाल और प्रीति गुप्ता ने दहेज में 10 लाख नकद और कार की मांग रखी। मांग पूरी नहीं होने पर प्रताडि़त किया।
इंदौर
एक लाख रुपए क्यों दिए, जमीन नाम कर देते, दहेज लोभियों ने प्रताडऩा देकर महिलाओं को बेघर किया
- 07 Sep 2021