Highlights

इंदौर

एक्शन मोड में ट्रेफिक पुलिस, सर्विस रोड पर खड़ी चार यात्री बसें की जब्त, लगाया जुमार्ना

  • 09 Nov 2024

इंदौर। यातायात सुधार को लेकर इंदौर क ट्रैफिक पुलिस द्वारा जहां लापरवाह वाहन चालकों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है, वहीं अब एक्शन मोड में आते हुए जिन वाहनों से यातायात में बाधा आत है उन्हें जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसी कड़ी में मूसाखेड़ी से तीन इमली के बीच रिंगरोड और सर्विस रोड पर यात्री बस खड़ी करने वालों पर ट्रेफिक पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान आरटीओ, पुलिस की मदद से चार बसों को जब्त कर उन पर जुर्माना लगाया गया।
ट्रेफिक पुलिस ने जय भवानी, राहुल बस, ओम सांई राम, बाबू, बाबा धारीवाल, एमआर ट्रैवल्स कबीर, चौहान, अमर ज्योति बस आॅपरेटर के अवैध बुकिंग आॅफिस पर कार्रवाई की गई। 5 बसों का मौके पर चालान बनाकर 22500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही ट्रेवल्स की 25 और रोड बाधित करने वाली बसों को चेतावनी देकर रिंगरोड पर से हटाया गया। कार्रवाई में ट्रेफिक के सहायक पुलिस आयुक्त हिन्दू सिंह मुवेल,  डिप्टी कलेक्टर ओमप्रकाश बड़कुल, एआरटीओ गुप्ता, निगम के जोनल आॅफिसर निमार्ता हिंडोलिया मौजूद थे।