Highlights

उज्जैन

एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच में फांसी के फंदे पर लटका मिला

  • 05 Aug 2021

उज्जैन। शांति एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच में एक दिव्यांग फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान के लिए उज्जैन की जीआरपी ने इस रूट पर पडऩे वाले सभी जीआरपी थानों को उसकी फोटो भेज दी है। उज्जैन शहर के लिए संभवत: ट्रेन में फांसी लगाने की यह पहली घटना है। पुलिस ने बताया कि तड़के करीब चार बजे शांति एक्सप्रेस उज्जैन पहुंची थी। रूटीन सर्चिंग के दौरान थाने के जवान ने उसके दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति को फंदे पर लटका हुआ देखा। मृतक के पास में बैसाखी पड़ी हुई थी। करीब 60 वर्षीय दिव्यांग मृतक के हाथ पर शिवलिंग गुदा हुआ था।
उसके कपड़ों में किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर उसे पीएम के लिए भिजवाया है। साथ ही पहचान व शिनाख्ती के लिए मृतक के फोटो रतलाम, मेघनगर, झाबुआ आदि शहरों की जीआरपी को भेजे हैं। ताकि वे अपने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में यह चैक कर सके कि कहीं वह उनके यहां से तो ही रेल में सवार नहीं हुआ। जिस शहर से भी उसके संबंध में इस तरह की सूचना आएगी, वहां उसकी पहचान-शिनाख्ती के प्रयास किए जाएंगे।