इंदौर। बीटे के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या के मामले में चारों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। उन्होंने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी तान्या का कहना है कि उसका मकसद किसी का मर्डर करना नहीं था। वह सिर्फ अपने एक्स बॉयफ्रेंड टीटू को डराना, धमकाना चाहती थी, लेकिन कार अचानक आगे बढ़ी और उसके एक दोस्त ने जल्दबाजी में चाकू मार दिया।
मंगलवार देर रात प्रभास उर्फ मोनू पंवार (22) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या कराने का आरोप उसके दोस्त टीटू की पूर्व गर्लफ्रेंड तान्या कुशवाह पर है। तान्या ने अपने 3 साथियों की मदद से हमला किया। हमला करने के बाद चारों आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में तान्या ने बताया कि वह रचित उर्फ टीटू से आज भी एकतरफा प्यार करती है। टीटू ने जब उससे रिश्ता तोड़ दिया तो उसने बदला लेने की ठान ली थी। उसने छोटू और शोभित को अपने साथ मिलाया। टीटू को डराने के लिए तीन-चार दिन से रैकी कर रही थी, लेकिन वो मिल नहीं रहा था। फिर पता चला कि टीटू मंगलवार रात अपने दोस्त मोनू (अब मृतक), रचित, विशाल ठाकुर और एक अन्य के साथ देर रात महाकाल दर्शन करने जा रहा है। उन्होंने इसी दौरान टीटू पर हमला कर धमकाने की साजिश रची।
तान्या का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ टीटू का पीछा कर रही थी। मैरियट होटल के सामने पहुंचते ही टीटू की कार रुकवाई। कार में बैठे विशाल को पहले से जानती थी, उससे हाथ मिलाया। इसी बीच उसके साथ आए दोस्तों ने अंदर बैठे रचित पर हमला कर दिया। कांच बंद था, इसलिए वह बच गया। इसके बाद मोनू को चाकू मार दिया। चाकू उसके सीने में लगा।
पुलिस ने आरोपी छोटू और शोभित से अलग-अलग कमरे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह जब तान्या को लेकर एक्टिवा पर जा रहे थे, तब टीटू ने उनकी गाड़ी के आगे कार अड़ा दी। तान्या को हमारे साथ देखकर टीटू उसे अपशब्द कहने लगा। उसका हाथ पकडक़र जबरदस्ती कार में बैठाने लगा। तान्या को छुड़ाने के लिए टीटू पर चाकू से वार किया तो वह पीछे हट गया। दूसरी बार वार किया तो टीटू फिर हट गया, इसी दौरान चाकू मोनू के सीने में जा घुसा। उसे मारने का कोई इरादा नहीं था।
इंदौर
एक्स बॉयफ्रेंड को सिर्फ डराना था, दोस्त की हो गई हत्या
- 27 Jul 2023