Highlights

मनोरंजन

एक्स बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स से नफरत नहीं करतीं नीना गुप्ता

  • 08 Aug 2022

दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. प्राइवेट हो या पर्सनल लाइफ नीना गुप्ता मुखर होकर अपनी बातें सामने रखती हैं. नीना का पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग अफेयर रहा था. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी है. आज नीना और विवियन अपनी अपनी लाइफ में सैटल डाउन हैं. ऐसे में क्या नीना और विवियन के बीच रिश्ते तल्ख हैं? 
मसाबा मसाबा के लेटेस्ट सीजन को प्रमोट कर रहीं नीना गुप्ता ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. नीना गुप्ता ने कहा जिससे कभी आपने प्यार किया हो उससे नफरत करना मुश्किल है. वे कहती हैं- मुझे लगता है एक बार आपने जब किसी से प्यार किया हो तो कैसे उससे नफरत कर सकते हैं? आप जी नहीं सकते, आप साथ नहीं रह सकते. मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स से नफरत नहीं करती हूं. मैं अपने एक्स हसबैंड से नफरत नहीं करती. क्यों मुझे नफरत करनी चाहिए?