Highlights

इंदौर

एक साल के बच्चे को इंदौर लेकर जा रही एंबुलेंस को डंपर ने पीछे से मारी टक्कर, दो घायल

  • 07 Apr 2022

इंदौर। शहर के निजी अस्पताल से 1 साल के बच्चे को इंदौर लेकर जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। किशनगंज थाने के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एंबुलेंस में सवार 1 साल का बच्चा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों का इलाज किशनगंज के निजी अस्पताल में चल रहा है।
बुधवार रात 8.30 महू के निजी अस्पताल से 1 साल के बच्चे को इंदौर रेफर किया था। तभी इस दौरान किशनगंज थाने के समीप तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रही एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी इस दौरान एंबुलेंस में सवार 1 साल का बच्चा मोहम्मद अली और उसकी मां साइना गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने तुरंत दोनों मां बेटों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वही घटना के बाद मौके से डंपर चालक फरार हो गया। फिलहाल किशनगंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।